भोंती। सरकार द्वारा गरीबों के लिए मुफ्त की योजनाएं उनके उत्थान के लिए चलाई जा रही हैं लेकिन इन योजनाओं से मिलने वाले पैसे से कुछ गरीब आए दिन शराब पीकर गांव सहित बीच बाजार में हंगामा करते हुए देखे जा सकते हैं।
कल रविवार को एक ताजा मामला पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत भौंती में देखने को मिला जहां पर ग्राम महोवा के रामबरन पुत्र बसंता ने शराब के नशे में धुत होकर सब्जी मंडी भौती पर जमकर उत्पात मचाया। जब उसकी पत्नी बच्चों के साथ उसे समझाने आई तो वह बेकाबू हो गया और रोड को अवरुद्ध कर आने- जाने वाले लोगों को गाली गलौज कर झगड़ा करने पर उतर आया। जिस पर गांव के लोगों द्वारा थाने में सूचना दी गई। पुलिस फोर्स ने तुरन्त आकर शराब के नशे में धुत्त रामवरण को हटाने का प्रयास किया तो वह पुलिस से भी गाली गलौज करने लगा। लेकिन जब पुलिस ने शराबी को रोड से उठाकर हटाया तो वह और उसकी पत्नी दोनों पुलिस से उलझ गए। हालाकि इस हकीकत को कुछ शरारती तत्वों ने
पुलिस को बदनाम करने के लिए घटना को तोड़ मरोड़ कर पेश किया। जबकि पुलिस द्वारा रोड अवरोध को हटाने एवं शराब के नशे में लोगों के साथ बदतमीजी करने वाले रामबरन को हटाने का प्रयास किया गया था, जिसकी जनता ने सराहना करते हुए कहा की पुलिस द्वारा सही कार्य किया गया है। बता दें की उक्त मामले में कुछ लोगों द्वारा जो आधी अधूरी वीडियो डाली गई है उससे पुलिस की पुलिस की छवि गलत बताई जा रही है, जबकि इस घटना में शराबी बीच बाजार में उत्पात करते व पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहा है। जनता को चाहिए कि वह सत्य और असत्य में फर्क करना सीखे पुलिस हर जगह गलत नहीं होती।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें