Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: ये बारिश नहीं आफत की बारिश का अलर्ट, भोपाल के राहत विभाग का एक अत्यावश्यक संदेश वायरलेस से प्रदेश के संभागायुक्त और कलेक्टर को भेजा, शिवपुरी में बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम गठित

सोमवार, 19 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Bhopal भोपाल। प्रदेश में ताबड़तोड़ गर्मी से हलाकान लोगों के लिए अब बारिश की खबर नींद उड़ाने वाली है। तीखी गर्मी के बीच सोमवार की सुबह जब अचानक बादलों से बारिश हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन ये बारिश असामान्य ढंग से हुई तो लोग विपरजोय तूफान से इसका रिश्ता जोड़ने लगे। वास्तव में शाम होते जब भोपाल के राहत विभाग का एक अत्यावश्यक संदेश वायरलेस से प्रदेश के संभागायुक्त और कलेक्टर को भेजा गया तो समझ आ गया की ये बारिश आफत की बारिश भी साबित हो सकती हैं। देखिए धमाका के पास आया वो वायरलेस संदेश जो जिला प्रशासन की परीक्षा से कम नहीं। 
ये देखिए संदेश
वायरलेस-संदेश
से: राहत आयुक्त मध्य प्रदेश, भोपाल
कलेक्टर- ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया, अशोक-नगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, राजगढ़, नीमच और मन्दसौर
हाँ जानकारी:
आयुक्त-चंबल, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, मध्य प्रदेश संभाग।
सं.क्यू/आरसी/एसटी/2023
भोपाल दिनांक 19.06.2023
ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया, अशोक नगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर जिले के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। राजगढ़ के सुनसान इलाकों में भारी बारिश की संभावना
नीमच, मंदसौर दिनांक 20.06.2023 को प्रातः 08:30 बजे तक जहां बहुत भारी वर्षा 115.6 एमएम से 204.4 एमएम के बीच होगी। और भारी बारिश 64.5 एमएम से 115.5 एमएम के बीच होगी।
भोपाल, दिनांक 19.06.2023
पी. राहत आयुक्त, मध्य प्रदेश,
भोपाल।
ईएनडीटी.सं. क्यू/आरसी/एसटी/2023
भोपाल, दिनांक 19.06.2023
प्रतिलिपि अग्रेषित:-
1 ओआईसी। पुलिस वायरलेस स्टेशन भदभदा रोड भोपाल उपरोक्त संदेश को तत्काल प्रसारित करने के लिए।
उप. राहत आयुक्त, मध्य प्रदेश, भोपाल
धमाका की सलाह
बारिश हो रही हैं, अच्छी बात हैं। गर्मी से राहत मिलेगी अच्छी बात हैं लेकिन चेतावनी की बारिश के चलते आवश्यक होने पर ही घर से कहीं जाइएगा। अन्यथा घर में रहिए अपनों के साथ। 
बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
शिवपुरी, 19 जून 2023। जिले में बाढ़, अतिवृष्टि, आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने अधीक्षक भू-अभिलेख शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष 15 जून से 15 अक्टूबर 2023 तक स्थापित किया गया है। उक्त बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 07492-233881 निर्धारित किया गया है। कक्ष का प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख शिवपुरी को नियुक्त किया गया है। उक्त बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। इसके लिए शासकीय सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है।
*अति आवश्यक सूचना* 
*गुरुणि जी श्री निमाड़ सौरभ रमणीक कुंवर जी महाराज साहब ने फरमाया* है *कि 18 घंटे शिवपुरी के लिए अलर्ट रहने के हैं, इस प्राकृतिक आपदा से कोई हानि ना हो इसलिए प्रत्येक घर में एक आयंबिल हो और सभी धर्म प्रेमी भाई बहन कमला भवन में या अपने अपने घरों में1 घंटे के सामूहिक जाप जो समय आपको अनुकूल हो चाहे 8:30 से 9:30 या 9:00 से 10:00 जो समय ठीक हो नवकार महामंत्र या शांतिनाथ* *भगवान के जाप अवश्य करें। ऐसा गुरुणि मैया का संदेश है- अभी दो-तीन दिन घरों में आयबिंल अवश्य हो। पानी आना अच्छी बात है, पर कोई हानि ना हो इसलिए प्रभु से प्रार्थना करें।*













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129