शिवपुरी। जय माई मानव सेवा समिति' शिवपुरी के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ ने जन्मदिन पर 'रक्तदान शिविर' का आयोजन किया गया, इस शिविर में खुद अध्यक्ष अमित गोयल द्वारा 20वी बार रक्तदान किया गया। साथ ही और रक्तवीरों ने भी रक्तदान किया। विगत 8 वर्षों से लगातार 'जय माई मानव सेवा समिति' समाजसेवा के क्षेत्र में 'ब्लड सेवाएं' दे रही है। अमित ने कहा कि *रक्तदान महादान* *ये देता है दूसरो को नया जीवनदान।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें