Shivpuri शिवपुरी। डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के तीन कराटे खिलाड़ी का नई दिल्ली में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में चयन हो गया हैं।
स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू दिल्ली में 17 से 18 जून 2023 को ताल कटोरा इनडोर स्टेडियम न्यू दिल्ली में इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के तीन कराते खिलाड़ियों का चयन हुआ है कराते खिलाड़ी 16 जून को शिवपुरी से न्यू दिल्ली के लिए रवाना हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों के नाम चंद्रदीप सिंह डांडे ,आयुष कोड़े, आर्यमन सिंह धाकड़ ,डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के तीनों कराटे खिलाड़ियों का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर ,जिला खेल अधिकारी शिवपुरी (डीएसओ) डॉ.के.के.खरे सर एवं डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी के कराते खिलाड़ी कुलदीप डांडे, समीर प्रजापति, मयंक रायकवार, एवं समस्त खिलाड़ियों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी एवं खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें