शिवपुरी। शहर के शासकीय महाविद्यालय से सेवानिवृत रघुराज सिंह वैश समय- समय पर निर्धन व जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें वितरण करने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की फीस भी भरते हैं। अभी एक माह पूर्व ही वैश ने दो दर्जन से अधिक बच्चों को पुस्तकें वितरित की थीं। वैश का कहना है कि वह अपने समाज के अलावा दूसरे समाज के कमजोर बच्चों की भी समय-समय पर मदद करते है। आगामी समय में वह शिवपुरी में शहर में राजपूत छात्रावास के साथ धर्मशाला बनवाने के अलावा नरवर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना कराने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वह कलेक्टर रविन्द्र चौधरी व प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया से मिल चुके हैं और वहां से इन कामों के लिए आश्वासन भी मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें