*आभार आभार आभार*...
सम्नानीय लायन साथियों
सादर वंदन🌹
अभिनंदन 🙏
सर्वप्रथम में नॉमिनेशन टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद के लायक समझा एवं आप सभी अतिसम्मानिय लायन साथियों का धन्यवाद जिन्होंने इस रिपोर्ट को स्वीकार किया। आगे में आपको विश्वास दिलाता हू कि आपके विश्वास को कायम रखने का मैं अध्यक्ष लायन राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव लायन संजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन जितिन गुप्ता एवं पूरी टीम के साथ प्रयासरत रहूंगा। पूर्व प्रान्त पाल लायन अशोक ठाकुर का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने प्रांत मैं हमेशा क्लब की ध्वज पताका फेहराई है। मैं कोशिश करूंगा की मानव सेवा के कार्य करते हुए हम अपने क्लब की कीर्ति को प्रांत में और बढ़ाएंगे।
धन्यवाद
आप सबका अपना
लॉयन राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें