ग्वालियर। आज युवा हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रहे हैं। खेल के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए व्यापक अवसर मिल रहे हैं। प्रतिभाओं को तरासने के लिए जो समर कैंप आयोजित किए जाते हैं यदि उन्हें नियमित प्रशिक्षण में बदल दिया जाए तो खिलाड़ियों की तकदीर संवर जाएगी। क्योंकि प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं समर कैंप। महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने यह बात कही। वे खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को चाहिए कि वे अनुशासन में रहकर एवं प्रशिक्षक के बताए मार्ग पर चलकर नियमित प्रशिक्षण हासिल प्राप्त कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें और ग्वालियर की अंतरराष्ट्रीय हॉकी परंपरा को आगे बढ़ाएं।
इससे पूर्व हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर, जितेंद्र शर्मा, नरेश सोनी एवं सत्येंद्र यादव ने पुष्पहार पहनाकर एवं श्रीफल, शॉल व स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने सवाल किए उनका मुख्य अतिथि पाण्डेय ने बेहतर तरीके से जवाब देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें