SHIVPURI शिवपुरी। शहर के झांसी तिराहा गांधी पेट्रोल पंप के सामने वाले टॉकीज मार्ग पर स्थित पूर्व मंत्री भईया साहब लोधी के सुपुत्र दिनेश लोधी के साले राघवेंद्र लोधी के मकान में हुए विस्फोट और अग्निकांड में बड़ी धन हानि तो हुई लेकिन जनहानि टल गई हैं। आरंभिक सूचना मिली थी की थिंक गैस की लाइन से भड़की आग ने घर तक जाकर आग भड़काने का काम किया और फिर देखते ही देखते दो मंजिल भवन आग से घिर गया। सामान धूं धूं कर जलने लगा यहां तक कि भवन का बड़ा हिस्सा भी जमीदोंज जैसा हो गया जिसमें परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हुए। तो दूसरी तरफ इसी मामले में एसी के कमप्रेशर में विस्फोट की जानकारी भी सामने आई हैं। अंदर की यूनिट पूरी तरह जल चुकी हैं जबकि ऊपर की मंजिल पूरी तरह गिरने के हालात के चलते किसी को ऊपर जाने नहीं दिया गया जिससे ये देखना बाकी हैं की ऊपर की एसी आउट डोर में तो कहीं विस्फोट नहीं हुआ था। जिससे शॉर्ट सर्किट होकर नीचे के कमरे में आग लगी। क्योंकि मकान के निचले हिस्से में किचन और उसमे सिलेंडर पूरी तरह सुरक्षित रखा मिला हैं।
सवालों के घेरे में थिंक गैस, सड़क पर कई जगह लग रही थी आग, देखिए वीडियो
जिस जगह हादसा हुआ इसके वीडियो वायरल हुए हैं। हादसे से कुछ देर पहले सड़क किनारे जमीन से आग निकलती दिखाई दे रही हैं जो दूर तक जमीन में दिखाई दे रही हैं। लोग आसपास मोजूद हैं जो बात कर रहे हैं की अब यहां लगी पहले वहां लगी आग। ये आग थिंक गैस की पाइप लाइन में लगीथी। माना जा रहा हैं की गैस की लाइन में आग अंदर ही अंदर तो नहीं भड़की हो घर तक पहुंच गई ? हालाकि पूरे मामले में जांच की दरकार हैं।
दोनों एंगिल पर हो रही जांच, एसी विस्फोट या थिंक गैस लाइन से भड़की आग
कलेक्टर रविंद्र कुमार ने एडीएम विवेक रघुवंशी, फूड अधिकारी गौरव कदम को निर्देशित किया हैं की वे दोनों एंगिल पर जांच कर पता लगाए की आग आखिर कैसे लगी। थिंक गैस की लाइन या फिर एसी के ब्लास्ट से आग भड़की। खेल मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने कलेक्टर से ली पल पल की अपडेट
मौके पर पूरे समय मौजूद रहे कलेक्टर रविंद्र कुमार एवम एसपी रघुवनंश सिंह से मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया लगातार अपडेट लेती रहीं। उन्होंने लगातार राहत बचाव के लिए कलेक्टर से बात की और मौके पर आने के लिए कहा लेकिन हालात काबू में देखते हुए कलेक्टर ने उन्हें बताया की स्थिति नियंत्रण में हैं।
खबर पाते ही कलेक्टर एसपी पहुंचे मौके पर
जेसे ही कलेक्टर रविंद्र कुमार और एसपी रघुवंश सिंह को खबर मिली दोनों तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी को टीम बनाकर तत्परता से बचाव कार्य में जुट जाने को कहा। आग बुझाने के यंत्र मंगवाए। जो ऋषि गेस एजेंसी संचालक पवन भार्गव ने तत्काल भेजे और खुद भी मौके पर गए। खाद्य अधिकारी ने गांधी पेट्रोल पंप के अग्निशमन दक्ष लडकों को भी मौके पर बुलवाया।
इधर एडीएम विवेक रघुवंशी, एसडीएम रवि अंकुर गुप्ता ने भी खाद्य अधिकारी गौरव कदम, एडिसनल एसपी प्रवीन भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव, देहात टीआई विकास यादव, कोतवाली टी आई अमित सिंह, फिजिकल टीआई अरविंद छारी, ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह सहित पूरी टीम, दमकल, नपा का अमला सभी के साथ मोर्चा संभाल रखा था। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की भी अहम भूमिका रही वह सबसे पहले मौके पर पहुंची और श्रीमंत सिंधिया को भी अवगत कराया।थिंक गैस कर रही मनमर्जी से घटिया काम
थिंक गैस घरेलू कनेक्शन को लेकर शुरू से ही निशाने पर रही हैं। बिना अनुमति के नगर की राघवेंद्र कॉलोनी में सबसे पहले लोगों ने काम की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके बाद हाल ही में आदर्श नगर में बनी सीसी सड़कों को खोदकर फेंक दिया। विवेकानंद कॉलोनी में भी सड़कों की बैंड बजा दी हैं। उसके अलावा बिना प्रयाप्त गहराई में पाइप बिछाए जा रही कंपनी घटिया प्लास्टिक पाइप भी बिछा रही हैं। कलेक्टर रविंद्र कुमार से जनता ने अनुरोध किया हैं की मामले की जांच की जाए।
सावरकर पार्क के सामने लीकेज हुआ पाइप प्रेशर से निकली थी ज्वलनशील गैस, बचा था हादसा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें