Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: अग्नि विस्फोट में पंचायत सचिव राघवेंद्र की पत्नी रानी की भी मौत

शुक्रवार, 30 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। नगर में बीते रोज हुए अग्नि विस्फोट में पंचायत सचिव राघवेंद्र की पत्नी रानी की भी मौत हो गई हैं। दिल्ली में उपचार के दौरान पहले पति की और बाद में पत्नी की मौत हुई हैं। दुर्घटना में बेटी भी झुलसी थी जिसका उपचार जारी हैं। पूरे नगर में इस भयावह हादसे को लेकर शोक और दुख की लहर हैं तो वहीं लोगों के मन में खासा रोष भी हैं। बता दें की घटना के वक्त थिंक गैस लीकेज से सड़क में रिसाव से आग निकलती लोगों ने केमरे में कैद की थी। जिसके सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए थे। लोगों के अनुसार एक जगह आग बुझाई तो दूसरी जगह लगी थी। जब लोग एक दुकान पर खड़े इसी आग को देख रहे थे तो उसमे विस्फोट हो गया था। जिससे लोग दुकान में अंदर की तरफ भागे थे। लेकिन जेसे ही लोग वापिस अपनी जगह लोटे दूसरा विस्फोट राघवेंद्र के घर में हुआ तो फिर भगदड़ मची थी। इधर पीड़ित परिवार के सद्स्य दस मिनिट पहले ही कई दिन बाद घर लौटकर आए थे। इस विस्फोट में घर की छत डेमेज हो गई थी। जिसके बाद घटना स्थल पर कलेक्टर रविंद्र कुमार एसपी रघुवंश सिंह, एडीएम विवेक रघुवंशी, टी आई विकास यादव, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ केएस सगर और खाद्य अधिकारी के साथ आग बुझाने के यंत्र लेकर ऋषि गैस एजेंसी संचालक पवन भार्गव जा पहुंचे थे। तत्सम्य एसी और थिंक गैस पर उंगलियां उठी थी। बाद में पीड़ित परिवार की फरियाद पर कोतवाली पुलिस ने थिंक गैस के मैनेजर पर गैर ईरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। मामले की जांच के लिए विजयपुर से एनएफएल की टीम भी बुलवाई थी लेकिन स्थिति आईने की तरह अभी तक साफ नहीं हुई। 
जिसका परिवार गया उसे कैसे मिले न्याय
नगर के लोगों का कहना है की जिसके घर के लोगों की मौत हो गई मुखिया चले गए उनको न्याय कैसे मिलेगा। इसलिए दोषियों को दंड मिलना चाहिए। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129