शिवपुरी। कायस्थ समाज एकता समिति एवं निर्वाचन मंडल के सदस्यों सहित समाज के वर्ष 2023 के निर्वाचन को लेकर एक प्रेस बयान एडवोकेट आशीष श्रीवास्तव ने जारी किया हैं। जिसमें कायस्थ समाज एकता समिति अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए जाने की बात कही हैं। एडवोकेट आशीष ने जारी विज्ञप्ति में लिखा हैं कि कायस्थ समाज एकता समिति एवं निर्वाचन मंडल के सदस्यों सहित समाज के वर्ष 2023 के निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को सूचित करते हुए विशेष बैठक, मीटिंग का आयोजन दिनांक 1 जून 2023 गुरुवार सायकाल 7:00 से 8: 00 बजे तक स्थान वर्धमान कॉम्प्लेक्स शिवपुरी में किया गया! बैठक में नवीन पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम व कार्यालयीन प्रक्रिया पूर्ण करने तथा, समाज हित में पूर्ण सहमति से कार्य किए जाने हेतु आवश्यक मीटिग की गई थी जिसमें कोषाध्यक्ष उम्मीदवार श्री अचल श्रीवास्तव, सचिव उम्मीदवार श्री मुकेश गौड़, युवा सचिव उम्मीदवार श्री दिलीप श्रीवास्तव ने समिति के निर्धारित प्रपत्र पर हस्ताक्षर करते हुए समाज हित में सर्वसम्मति से कार्य किए जाने की लिखित सहमति दी परंतु अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री मधुर श्रीवास्तव को मोबाइल पर बार बार सूचना और मैसेज दिए जानें के उपरांत भी मीटिंग में उपस्थित होने से इंकार करते हुए समिति के निर्धारित कार्यालयीन प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने से स्पष्ट इंकार किया गया। मीटिंग में महिला अध्यक्ष उम्मीदवार श्रीमती नीलम श्रीवास्तव एवं युवा अध्यक्ष उम्मीदवार श्री चिराग खरे उपस्थित हुए, किन्तु इन दोनो उम्मीदवारों के द्वारा भी समिति के निर्धारित प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने एवं समाज हित में कार्य किए जाने की लिखित सहमति दिए जाने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया गया !
मीटिंग में उपस्थित समिति के सदस्यों, निर्वाचन मंडल के सदस्यों एवं उपस्थित उम्मीदवारों की सहमति से समिति के निर्धारित प्रपत्र पर हस्ताक्षर ना किए जाने एवं समाज में सर्वसम्मती से कार्य ना किए जाने की लिखित सहमति ना दिए जानें कारण रात्रि 8:30 बजे उपरोक्त बैठक /मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर अध्यक्ष उम्मीदवार श्री मधुर श्रीवास्तव , युवा अध्यक्ष उम्मीदवार श्री चिराग खरे , एवं महिला अध्यक्ष, सहित सचिव पद उम्मीदवार आशीष सक्सेना का नामांकन निरस्त किये जाता है।
साथ ही शिवपुरी
(1) कायस्थ समाज के कोषाध्यक्ष पद पर श्री अचल श्रीवास्तव।
(2) सचिव पद हेतु श्री मुकेश गौड़।
(3) युवा सचिव पद हेतु श्री दिलीप श्रीवास्तव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
नोट: रिक्त हुए पदो के निर्वाचन हेतु सूचना सर्वसम्मती से आगामी मीटिंग में तय कर सूचित किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें