
धमाका बड़ी खबर: दिन दहाड़े एडवोकेट रितेश निगम का टिल्लू चुराकर ले गया चोर, देखिए ऐसे
SHIVPURI शिवपुरी। नगर में चोरों ने आतंक बरपा रखा है। हर तरह की चोरी लगातार हो रही हैं। रात तो रात दिन तक में चोर चोरी से बाज नहीं आ रहे। बीते रोज नगर के टेकरी स्थित एडवोकेट राजेंद्र निगम की गली में एक चोर एडवोकेट रितेश निगम का टिल्लू चुराकर ले गया। रितेश ने बताया की चोर ने टिल्लू की पाइप काटी फिर सीमेंट के खाली कट्टे में चोर टिल्लू रखने के बाद निकल गया। दिन दहाड़े चोर देखिए किस तरह कंधे पर टिल्लू कट्टे में रखकर ले जा रहा हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें