सभी पदों से दिया इस्तीफा
शिवपुरी में सिंधिया के साथ भाजपा में आए राकेश गुप्ता ने कांग्रेस में वापसी का ऐलान करने के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष पद व पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम को अपना इस्तीफा भेजा। राकेश गुप्ता ने धमाका से चर्चा में 22 जून को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता के संबंध में खुलासा किया था और 26 जून को कांग्रेस की सदस्यता लेने की बात कही थी। 23 जून को राकेश गुप्ता ने भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम को इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफे में लिखा कि भारतीय जनता पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा एवं सम्मान न मिलने से मैं भाजपा के कल्चर को नहीं समझ पा रहा हूं। इसलिए मैं भाजपा की सदस्यता एवं जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे भाजपा के सभी दायित्वों से मुक्त किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें