बता दें की शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गुरुवार को गैंगरेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में शुक्रवार को बदरवास थाना पुलिस ने 3 आरोपियों में से एक दुष्कर्म के आरोपी देवेंद्र यादव के अवैध रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलवाकर जमींदोज कर दिया है। घटना 21 जून की रात की हैं जब 16 साल की नाबालिग अपनी बहन के साथ एक शादी समारोह में गई थी। इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रेमी रितिक यादव उसे बाइक पर बैठाकर बांसखेडा रोड पर ले गया था, यहां खेत में ले जाकर जबरदस्ती नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद रितिक नाबालिग को बाइक से शादी में छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान बांस खेड़ा रोड पर रितिक की बाइक का पेट्रोल ख़त्म हो गया था। तभी आरोपी देवेन्द्र यादव (24) निवासी श्रीराम कॉलोनी बदरवास, नरेंद्र यादव (35) उर्फ टुण्डा निवासी ग्राम सड़ बाइक से वहां पहुंच गए और उन्हें पुलिस के हवाले करने की धमकी देने लगे। इसके बाद दोनों आरोपी रितिक और नाबालिग को डरा धमकाकर एक खेत में ले गए। यहां देवेन्द्र और नरेंद्र ने रितिक के हाथ-पैर बांधकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो सहित दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बदरवास थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने बताया कि 3 आरोपियों में से आज देवेंद्र यादव के सड़ बायपास के पास सर्विस रोड पर अतिक्रमण कर बने रेस्टारेंट को तोड़कर सरकारी जमीन को खाली करा लिया गया है।
21 जून की रात जब रितिक नाबालिग को बाइक पर बैठाकर इस रोड से निकला था। जिन्हें अपने होटल पर बैठे देवेंद्र यादव और नरेंद्र यादव ने जाते हुए देख लिया था। इसके बाद उनका पीछा किया था। इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें