नरवर। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से "मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना" की 1000₹ की पहली किश्त ट्रांसफर की।
यह पूरा कार्यक्रम नगर परिषद नरवर में लाइव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित इस स्थानीय कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में भाजपा जिला महामंत्री श्री गगन खटीक जी, जिला भाजपा मंत्री श्री सोनू बिरथरे जी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विजय शर्मा जी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी जी उपस्थित रहे। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नगर परिषद नरवर के समस्त वार्ड पार्षदगण, नगर परिषद कीके अधिकारी-कर्मचारीगण, महिला एवं बालविकास से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक तथा सैकडों की संख्या में सम्मानित नारीशक्ति "लाडली बहनाएँ" उपस्थित रहीं, जिनके निमित्त यह भव्य और विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था।सभी लाडली बहनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद ज्ञापित किया और मध्यप्रदेश की उन्नति की कामना करते हुए रंगोली सजाई तथा पाँच-पाँच दीपक जलाए। संवाद मित्र, मनोज शर्मा की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें