
धमाका ग्रेट: आईटीबीपी मसूरी में आयोजित सीमांत कराटे प्रतियोगिता में करैरा आरटीसी के प्रशिक्षक शंकर मूंदी ने मारी बाजी
करैरा। आरटीसी करैरा में बतौर कराटे प्रशिक्षक तैनात सिपाही शंकर मूदी द्वारा भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी, मसूरी (उत्तराखंड) में दिनांक 5.6.2023 से 9.6. 2023 तक आयोजित 12वीं अंतर सीमांत कराटे प्रतियोगिता में प्रशिक्षण परिक्षेत्र की तरफ से भाग लेकर कराटे टीम कुमिते (ब्राउन बेल्ट ) एवं एकल कराटे कुमिते( ब्राउन बेल्ट) 55 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए उपमहानिरीक्षक, आरटीसी करेरा सुरिंदर खत्री द्वारा उनको शुभकामनाएं दी गई एवं उनके मनोबल को ऊंचा रखने के लिए ₹500 नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें