शिवपुरी। दूर संचार वाहिनी आई०टी०बी०पी० शिवपुरी में श्री राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक दूर संचार वाहिनी के तत्वाधान में ग्लोबल हॉस्पिटल ग्वालियर के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक दूरसंचार बाहिनी, द्वारा समस्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य मस्तिष्क में स्वस्थ्य विचारों का निवास होता है जब हम शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होंगे तभी मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सकते हैं, जिसके लिए हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है।
शिविर के दौरान ग्लोबल हॉस्पिटल ग्वालियर के चिकित्सक डॉ. दिव्यांशु नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्वप्निल जोशी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. जावेद खान हृदय रोग विशेषज्ञ तथा आई. टी. बी. पी. के डॉ विनोद कुमार सरवईया ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं वाहिनी की चिकित्सा टीम द्वारा वाहिनी के पदाधिकारियों, हिमवीर परिवार की महिला सदस्याओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर के दौरान नेत्र के कुल 103, हड्डी के कुल 73 तथा 83 अन्य बिमारियों से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके लिए जरूरी परामर्श दिया गया। साथ ही मौसमी बीमारियों तथा साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया गया। ग्लोबल हॉस्पिटल ग्वालियर के चिकित्सकों द्वारा आयोजित शिविर की उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा उप महानिरीक्षक दूर संचार वाहिनी द्वारा आगे भी इस प्रकार के मेडीकल कैम्प आयोजित करने का आग्रह किया गया। श्री राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक दूर संचार वाहिनी, द्वारा वाहिनी के पदाधिकारियों को आश्वत किया गया कि आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखतें हुए समय-समय पर इस प्रकार की चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें