
धमाका धर्म: माँ कामाख्या मंदिर पर अम्बुबाशी महापर्व शुरू, साधु संतों का लगा मेला, किन्नर महामण्डलेश्वर भी इस बार मेले में आए, लाखों भक्त रोज़ कर रहे दर्शन
Kamakhya कामाख्या। देश भर में ख्यातिनाम माँ कामाख्या मंदिर पर अम्बुबाशी महापर्व चालू हो गया है। साधु संतों का मेला लगा हुआ है। शिवपुरी से दरबार पहुंचे देवेंद्र शर्मा भईया ने बताया की किन्नर महामण्डलेश्वर भी इस बार मेले में शाामिल है। लाखों भक्त रोज़ दर्शन कर रहे है। माई का गर्भ गृह आज से 3 दिन के लिए बंद हो गया है लेकिन अच्छी बात ये हैं की मंंदिर खुला हुआ है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें