हद कर दी आपने
जब इस संबंध में तहसीलदार दिनेश चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा की जीप नई हैं इसलिए नंबर नहीं लिखे। जब उनसे कहा की जीप तो कई महीनों से आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो बोले हमने नंबर लिखा हैं, आप देख लीजिए। लेकिन जब धमाका ने उनको बताया की बिना नम्बर लिखी आपकी जीप का फोटो हमारे पास मौजूद हैं तो वे हकबका गए। कुलमिलाकर जिनके कंधों पर कानून के पालन करवाने की जिमेदारी हैं वही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ये बोले ट्रैफिक प्रभारी
कोई भी वाहन हो बिना नंबर के सड़क पर चलेगा तो चालान होगा। अगर वाहन नया भी हो तब भी आरटीओ टेंपरेरी नंबर जारी करता हैं।
रणवीर सिंह यादव, ट्रैफिक प्रभारी शिवपुरी
निजी हैं या कोमर्शियल ये भी सवाल
उक्त वाहन कोमर्शियल ही इस्तेमाल में लाए जाते हैं निजी वाहन का नियम नहीं हैं। इस नंबर को पीली प्लेट पर लिखना होता हैं। लेकिन नंबर अंकित न होने से वाहन की स्थिति स्पस्ट नहीं हैं। हालाकि तहसीलदार का कहना हैं की हमने नियम से वाहन लगाया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें