शिवपुरी। जिले में किसान खेतों को जोतकर आसमान से बारिश और फिर खरीद फसल बुबाई की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्हें खाद की भी जरूरत होगी यही कारण हैं की वे खाद लेने सेंटर पर आने लगे हैं लेकिन प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज मामा के इन भांजों को खुले में खड़ा होकर पसीना बहा रहे हैं। जबकि सीएम ने पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। बदरवास जनपद में किसान खाद की जरूरत को पूरा करने के लिए अभी से तपती दोपहरी में खाद गोदाम के बाहर खाद की चाह में लाइन लगाकर खड़े नजर आए। ईश्वरी गांव के रहने वाले गोलू यादव ने बताया कि मैं आज बदरवास अनाज मंडी रोड पर स्थित खाद गोदाम पर खाद लेने के लिए सुबह 7 बजे से लाइन में लग गया था और दोपहर 3 बजे तक मेरा नंबर नहीं आ पाया। ऐसे में मेरी तरह सैकड़ों किसान हर रोज खाद के लिए खाद वितरण केंद्र पर दोपहर में लाइन में लगकर खाद मिलने का इंतजार करने लगे हैं।
गोलू यादव ने बताया कि जिस समय बुवाई का समय होता है उस समय खाद समय पर नहीं मिल पाती है या फिर किसानों को खाद महंगे दामों में खरीदनी पड़ती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए किसान अभी से खाद विक्रय केंद्रों पर खाद लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं। अभी से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे है ज्यादातर किसानों को पहले दिन टोकन मिलता है और दूसरे दिन खाद लेने पुनः खाद वितरण केंद्र पर आना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें