इधर, सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि युवक की पहचान फिजिकल क्षेत्र के रहने विक्रम सिंह आदिवासी के रुप में की गई है।
पुलिस विक्रम की तलाश में जुटी हुई है। सूचना मिली है कि विक्रम एलएलबी का छात्र है। किसी वकील के यहां वकालत सीख रहा था। विक्रम के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में पता लगेगा कि वह वाकई में एलएलबी का छात्र है या नहीं। किस वारदात को अंजाम देने के लिए वह हथियार लेकर कोर्ट पहुंचा था। इसके बाद पुलिस आर्म्स एक्ट के साथ-साथ अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें