
कलेक्टर रवींद्र कुमार के हाथों से हुआ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन
शिवपुरी। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन श्रीमंत माधवराव खेल परिसर में किया गया। जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी अपर कलेक्टर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी खेल अधिकारी केके खरे विगत 1 माह से चल रहे विभिन्न खेलों का समापन सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। बैडमिंटन का प्रशिक्षण दे रहा है वरिष्ठ खिलाड़ी राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज गुप्ता को भी जिलाधीश ने सम्मानित किया। बच्चे पुरस्कार पाकर प्रफुल्लित हुए। समस्त अधिकारियों ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें