शिवपुरी। संत गाडगे आश्रम जिला शिवपुरी सम्मेलन अध्यक्ष दामोदर रजक जी एव जिला अध्यक्ष जसवन्त रजक जी के निर्देश पर विगत वर्ष से है रजक समाज द्वारा आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह जिसमे शैक्षानिक सत्र 2022-2023 मैं शिवपुरी जिले के रजक छात्र छात्राओं को किया सम्मनित युवा समाजसेवी एव पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रामेश्वर रजक ने बताया कि कई बरसों से होनहार प्रतिभाओं का निरंतर सम्मान कर अन्य प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाना और उन्हें सफ़लता के लिए प्रेरित करना हमारा उदेश रहा है ईसी क्रम में रजक समाज में 5बी 8बी 10बी 12 बी में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी सोनम रजक कृष्णा रजक ख़ुशी रजक लवइस्का रजक और ईसी उदेश्य से हम आगे बढ़ रहे हैं संत गाडगे आश्रम पर प्रतिभा सम्मान के तहत सभी छात्र छत्रों को प्रमाण पत्र एव पुष्पहर से सम्मान किया ईश सफ़लता के लिए सम्पूर्ण प्रदेश से रजक समाज ने बधाई दी ईस अवसर पर प्रदेशउपाध्यक्ष रघुवीर महेश पुरिया जी युवा प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह रजक जी संभागीय अध्यक्ष बच्चू राम रजक जी युवा संभागीय अध्यक्ष अशोक रजक जी युवा जिलाध्यक्ष विजय रजक जी वरिष्ठ समाजसेवी भजनलाल रजक जी मोतीराम जी पंछी राम जी हरिचरण रजक मुकेश रजक जी राकेश रजक जी युवा समाजसेवी मनीष रजक मनोरजक जी जीतू रजक अर्जुन रजक अंकित रजक जी एव सभी समाज बंधु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें