मौसम की बार बार करवट ले ही आइए एसी
मौसम के जानकार परेशान हैं। भीषण गर्मी के बीच बारिश हो रही हैं। कभी अचानक धूप में निकलना किसी सजा से कम नहीं लगता। इस बीच जून का आगमन हो गया हैं यानी की शिवपुरी जिले की बात करें तो 15 जून बारिश की डेट होती हैं। जबकि केरल में पिछले महीने के अंत में मानसून आना चाहिए था लेकिन वह अभी तक नहीं आया हैं। जिससे साफ हैं की गर्मी कब तक रहेंगी कहना संभव नहीं। इसलिए आज ही अपने मन पसंद के शो रूम पर जाकर एसी खरीद लीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें