
कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दी जानकारी
शिवपुरी। कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 05 जून 2023 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. बन्टी कुशवाह (हिन्दी) एवं डॉ. राघवेन्द्र गर्ग सहा. प्राध्यापक राजनीति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्य एवं स्नातक स्तर पर इसके अंतर्गत पढ़ने वाले मेजर माइनर ओपन इलेक्टिव, वोकेशनल एवं प्रोजेक्ट आदि की विस्तार जानकारी प्रदान की गई। आपने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य छात्र / छात्राओं को स्वरोजगार से जोड़ना एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. ज्योत्सना सक्सेना, प्रो. एस. एस. मौर्य, डॉ. रानू सक्सेना, डॉ. तेग बहादुर सिंह उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय की लगभग एक सैकड़ा छात्राओं की उपस्थिति रही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें