चोर बीजेपी नेता ओमी जैन के भाई चंदू जैन के व्यवासाइक इलाके में पीछे से खेत के रास्ते आकर छत के रास्ते अंदर घुसे। सबसे पहले CCTV कनेक्शन काटे फिर डीवीआर को पेन ड्राइव के साथ आग लगाकर जला गए। सुबह इस घटना की जानकारी व्यवसाई को लगी तो सभी व्यवसाई एकत्र हुए। फिर गुस्साए व्यवसाई देहात थाने जा पहुंचे। यहां पुलिस ने चोर पकड़ने की आश्वासन दे दिया हैं। इस बड़ी चोरी में चोर अपने साथ व्यवसाई का माल ले गए। बैटरी, इन्वर्टर से लेकर तमाम सामान चुराते हुए करीब साढ़े चार लाख की चोरी कर डाली हैं। बता दें की पानी का टिल्लू पंप एक पेड़ के नीचे छुपा मिला जिसे चोर छोड़ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें