निलंबन बहाल करते हुए संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा उनको अलीराजपुर नगरपालिका का सीएमओ CMO बनाया गया है। गड़बड़ ठेकदारों की नाक में डाली थी नकेल
शिवपुरी में गड़बड़ ठेकेदारों की नाक में avsthi ने नकेल डाल रखी थी। नगर के धाकड़ ठेकेदारों की काम की गुणवत्ता परखने का बड़ा और पहला कदम सीएमओ शैलेश ने ही उठाया था। जो अब लगातार जारी हैं जिससे 40% बिलो रेट वाले ठेकेदार पानी मांग रहे हैं। इसी के साथ शिवपुरी के ऐतिहासिक सिद्धेश्वर मेले को ठेके पर देने का कदम भी शैलेश जी ने उठाया था जिसकी दम पर नपा को 42 लाख मिले जबकि पहले नपा घर फूंककर मेला लगाती थी और घाटा उठाती थी। इसी तरह कॉलोनियों को वैध करने का काम भी वे कर के गए। कुल मिलाकर अपनी स्टाइल में काम करने वाले शैलेश अवस्थी कुछ लोगों को हजम नहीं हुए थे और सुनियोजित साजिश के शिकार हुए थे। खैर बीती बात बिसार दे आगे की सुध ले। शैलेश जी को धमाका संपादक विपिन शुक्ला की तरफ से बहुत बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें