पास में पड़ी शराब की बोतल, खाली पाउच
पार्क के बीचोबीच बने गोलंबर को तोड़ा गया हैं जिसके पास ही बैठकर शराब पी गई जिसकी गवाही खाली बोतल दे रही हैं। पानी के और नमकीन के पाउच शराब पार्टी होने की कहानी बयान कर रहे हैं।
नहीं जलती लाइट, माली भी नहीं रहते ड्यूटी पर
बता दें की नपा की अनदेखी के चलते उक्त पार्क की दुर्गति हो रही हैं। रात को लाइट नहीं जलती। माली तक ड्यूटी नहीं देते। जिससे पार्क भगवान भरोसे पड़ा हुआ हैं।
हर दिन आते सैकड़ों लोग
इस पार्क में हर दिन सैकड़ों लोग सेहत बनाने आते हैं। उनके द्वारा पार्क में पौधे लगाए जाते हैं। वे जितनी देखरेख कर लें उतना ही पार्क सुरक्षित हैं। वर्ना भगवान मालिक।
एक तरफ नए पार्क बनाए जा रहे दूसरी तरफ तोड़फोड़ जारी
नगर पालिका नगर में कुछ नए पार्क विकसित करवा रही हैं ये अच्छी बात हैं लेकिन दूसरी तरफ जो पार्टी ठीकठाक हैं उनकी सुध नपा नहीं लेती। पार्क के लिए तैनात मालियों को कई विभागों के अधिकारियों के बंगले पर अनाधिकृत तैनात किया गया हैं जिससे पार्कों की देखरेख नहीं होती।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें