Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: नदी किनारे पानी पी रहे ग्रामीण चरवाहे सुरेश पाल को मगरमच्छ जबड़े में दबोचकर ले गया, एनडीआरएफ ने की लाश बरामद Dhamaka big news: Rural shepherd Suresh Pal was caught in the crocodile jaws while drinking water on the river bank, NDRF recovered the dead body

सोमवार, 26 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। नदी किनारे पानी पी रहे एक ग्रामीण चरवाहे को बीते रोज मगरमच्छ जबड़े में दबोचकर ले गया। उस ग्रामीण के साथी भी घटनास्थल पर मौजूद थे जिन्होंने इस घटनाक्रम को देखा तो मुंह से चीखे निकल आई। मगरमच्छ ने उक्त ग्रामीण को जबड़े में दबाया और बीच पानी में ले जाकर चक्कर लगाता रहा। लोगों ने उसे बचाने की हिम्मत तो नहीं की लेकिन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भेज दिया। उधर मगरमच्छ का निशाना बने ग्रामीण चरवाहे की तलाश के लिए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम बुलवाई। जिसने रविवार शाम को बीच पानी में जिस जगह मगरमच्छ ने ग्रामीण को मुंह में दबाकर चक्कर लगाए थे इस जगह नाव में बैठकर चक्कर लगाए जिससे अंदर पानी से कुछ हासिल हो सके लेकिन रात हो गई तो सोमवार सुबह फिर तलाश शुरू हुई और 9 बजे के लगभग चरवाहे की लाश बरामद कर ली गई। गनीमत ये है की मगरमच्छ ने हमला भले ही किया लेकिन बाद में उसे निवाला नहीं बनाया। कुछ हिस्सा जरूर डेमेज हुआ हैं। 
पढ़िए खबर विस्तार से
शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र की ये घटना हैं, आज सिंध नदी में लापता हुए युवक को एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला है। कल सीहोर गांव में पास सिंध नदी में रविवार की दोपहर एक भेड़-बकरी चराने गए चरवाहे पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया था। मगरमच्छ चरवाहे को नदी में खींच कर ले गया था। तभी से चरवाहा लापता था।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित प्रशासन ने सिंध नदी में चरवाहे की तलाश रविवार की शाम शुरू कर दी थी। रात में अंधेरा होने की वजह से टीम ने रेस्क्यू रोक दिया था। आज सुबह 9 बजे चरवाहे की लाश एसडीआरएफ की टीम ने खोज ली। इसके पहले रविवार की शाम मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने वोट की मदद से चरवाहे की तलाश शुरू की थी साथ ही वोट की मदद से नदी में भवंर बनाने का काम किया था। आज सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ द्वारा लापता युवक की तलाश शुरू की गई। एसडीआरएफ की टीम वोट और लाइफ जैकिट की मदद से नदी में उतरी जहां टीम ने शव को नदी में से खोज निकाला।
नदी का पानी पीते समय, बोला मगरमच्छ ने
हमला
बता दें कि रविवार की सुबह सीहोर निवासी सुरेश पाल पुत्र अद्दु पाल उम्र 38 साल रोज की तरह अपनी भेड़-बकरियों को चराने सिंध नदी किनारे पहुंचा था। जहां आज सुबह उसकी भेड़-बकरियां नदी किनारे पानी पीने पहुंची थी। इसके बाद सुरेंद्र के मवेशी नदी किनारे पटपरा (चट्टान) पर बैठ गए थे। इसी दौरान करीब साढ़े ग्यारह बजे सुरेंद्र पानी पीने नदी किनारे पहुंचा था। सुरेश, नदी का पानी पी ही रहा था कि सुरेश पर मगरमच्छ ने हमला बोलते हुए उसे अपने जबड़े में जकड़ लिया और खींच कर नदी में ले गया था। ग्रामीणों के सामने मगरमच्छ सुरेश के शव को अपने जबड़े में फसाकर दो से ढाई घंटे तक नदी में तैरता रहा। इसका एक वीडियो भी सामने आया था शव को अपने जबड़े में फसाकर दो से ढाई घंटे तक नदी में तैरता रहा। इसके बाद सुरेश के शव को मगरमच्छ ने नदी के बीचों बीचों छोड़ दिया। तभी से सुरेश के शव का कोई सुराग नहीं लगा था।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129