Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका हद कर दी आपने: डिप्टी डायरेक्टर ने महिला कर्मचारी से कहा, आई लव यू, करवा चौथ पर साड़ी और मंगलसूत्र दिला दूंगा Dhamaka Had Kar Di Aapne: Deputy Director told female employee, I love you, will get you saree and mangalsutra on Karva Chauth

रविवार, 25 जून 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*किसी ने नहीं सुनी तब विधिक सेवा प्राधिकरण से मिल सका न्याय
*सुखेर थाने में महिला ने ईएसआई हॉस्पिटल चित्रकूट नगर उदयपुर के डिप्टी डायरेक्टर भागचंद मीणा और ईएसआई हॉस्पिटल चित्रकूट नगर के ही मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार शर्मा के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराया
उदयपुर। देश भर में महिलाओं के शोषण के मामले सामने आते रहे हैं। घर, समाज और संसार की रचना जिस मातृशक्ति ने की। उसी महिला की इज्जत से खिलवाड़ आखिर कब तक होता रहेगा। उदयपुर की ये झकझोर देने वाली कहानी भी एक महिला की मानसिक प्रताड़ना की पराकाष्ठा से कम नहीं जिसने नोकरी की खातिर क्या क्या नहीं झेला। उसके डिप्टी डायेक्टर ही नहीं बल्कि मेडिकल supritendent ने तक उसके साथ किस कदर घटिया बर्ताव किया सुनकर भी घिन आती हैं। क्या इन निर्लज अधिकारियों की पत्नी, बच्चे नहीं ? क्या समाज का इनको बिल्कुल भी डर या खोफ नहीं...? वो तो भला हो अकेली महिला किसी विरांगना की तरह आवाज उठाती रही लेकिन पुलिस तो छोड़िए उसकी आवाज प्रदेश से दिल्ली तक नहीं सुनी गई, आखिर उसने विधिक सहायता प्राधिकरण का द्वार खटखटाया जिसके माध्यम से उसे न्याय मिलने की रोशनी नजर आई हैं। पढ़िए खबर विस्तार से...
उदयपुर में केंद्र सरकार के ईएसआई अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर और मेडिकल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ एक महिला ने शुक्रवार को केस दर्ज करवाया है। महिला का कहना है कि नौकरी के नाम पर उसे सेक्सुअल हैरेस (उत्पीड़न) किया जा रहा है। डिप्टी डायरेक्टर जबरदस्ती वीडियो कॉल
करता है। महिला ने मना किया तो कहा- वीडियो कॉल पर बात करनी होगी। वह यहीं नहीं रुका, एक दिन हाथ पकड़कर आई लव यू कह दिया।
महिला ने रिपोर्ट में बताया- डिप्टी डायरेक्टर ऑफिस खत्म होने के 5 बजे बाद भी रोकते हैं। कहते हैं कि तुम्हारा समय मैं तय करूंगा। जो मैं बोलता हूं। तुम्हें करना होगा। महिला ने यह सब बातें मेडिकल सुपरिटेंडेंट शर्मा को बताई तो उनका जवाब था कि क्या फर्क पड़ता है। महिला जयपुर से लेकर दिल्ली तक शिकायत कर चुकी है। पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज करवाई। करीब 6 महीने तक महिला की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । आखिर शुक्रवार को एसपी ऑफिस के दखल के बाद मामला दर्ज किया गया है।
शुक्रवार शाम को सुखेर थाने में महिला ने ईएसआई हॉस्पिटल चित्रकूट नगर उदयपुर के डिप्टी डायरेक्टर भागचंद मीणा और ईएसआई हॉस्पिटल चित्रकूट नगर के ही मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार शर्मा के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने रिपोर्ट में बताया- कर्मचारी राज्य बीमा निगम उदयपुर में एजेंसी के जरिए 25 अगस्त 2022 को एक पद की नियुक्ति के लिए डिप्टी डायरेक्टर ने फोन कर कार्यालय बुलाया। महिला ने जवाब देते हुए उस दिन नहीं आने की बात कही और बताया कि वह 26 अगस्त को आएगी।
26 अगस्त को महिला जब इंटरव्यू देने गई तो भागचंद ने इंटरव्यू लिया। कहा- जिस पद के लिए इंटरव्यू लिया, वहां नहीं, लेकिन दूसरे पद पर नियुक्त करता हूं। बाद में जिस पोस्ट के लिए इंटरव्यू लिया है, वहां लगा दूंगा। महिला को नौकरी की जरूरत थी तो उसने हामी भर दी। अगले दिन से जॉब शुरू हो गई। 
महिला घर पहुंची तो डिप्टी डायरेक्टर ने किया वीडियो कॉल
रिपोर्ट में महिला ने बताया- 27 अगस्त को पहले दिन काम निपटा कर मैं घर पहुंची तो डिप्टी डायरेक्टर ने वीडियो कॉल किया। महिला ने आपत्ति जताते हुए कहा- ऐसा क्यों । उन्होंने कहा कि वीडियो कॉल पर बात करनी होगी। मुझे तुम्हारे घर की लोकेशन देखनी है। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा- तुम्हारा घर बहुत छोटा है। मैं तुम्हें ऑफिस के तरफ ही घर दिला देता हूं। महिला ने कहा- मैं ठीक हूं। मेरे परिवार के साथ खुश हूं। महिला ने अगले दिन ऑफिस जाकर यह सारी बात मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार शर्मा को बताई। शर्मा ने जवाब में कहा- ऐसा कुछ नहीं है। तुम्हें सर बेटी की तरह मानते हैं।
तुम और तुम्हारी साड़ी सुंदर 
रिपोर्ट में महिला ने कहा- डिप्टी डायरेक्टर मीणा आए दिन कहता था कि तुम सुंदर लग रही हो। तुम्हारी साड़ी सुंदर है। तुम अच्छी लगती हो । यहीं नहीं ऑफिस खत्म होने पर 5 बजे के बाद भी काम के बहाने रोक लेता था। मैं बोलती कि समय हो गया जाने दीजिए तो डिप्टी डायरेक्टर कहते थे कि तुम्हारा समय मैं तय करूंगा। जो मैं बोलता हूं, वह तुम्हें करना होगा। महिला ने यह सब बातें भी मेडिकल सुपरिटेंडेंट शर्मा को बताईं तो उनका जवाब था कि क्या फर्क पड़ता है।
करवा चौथ पर अच्छी साड़ी और मंगलसूत्र का
ऑफर
महिला ने रिपोर्ट में बताया- करवा चौथ के दिन डिप्टी डायरेक्टर ने एक अच्छी साड़ी और एक मंगल सूत्र दिलवाने का ऑफर दिया। मैंने मना कर दिया। उनकी बातों को नजर अंदाज करती रही। धनतेरस के दिन जब सभी लोग घर जा रहे थे तो डिप्टी डायरेक्टर ने यह कहकर रोका कि अभी कुछ काम है। मैं बैठी थी। डिप्टी डायरेक्टर ने आकर मुझे पकड़ लिया। मैंने झटका देकर भागने की कोशिश की तो साहब ने हाथ पकड़कर कहा- आई लव यू। मैं जैसे-तैसे भाग निकली।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट बोले साहब तुम्हें स्थाई कर देंगे
दीपावली की छुट्टी के बाद महिला ने मेडिकल सुपरिटेंडेंट शर्मा को पूरा वाकया बताया। उन्होंने कहा कि इसमें क्या है । तुम्हें सर स्थाई कर देंगे। महिला ने कहा- अब मुझे नौकरी नहीं करनी । महिला ने आरोप लगाया कि डिप्टी डायरेक्टर और मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। 
कई जगह शिकायत भेजी थी 
महिला कर्मचारी का आरोप है कि इस मामले में जयपुर से लेकर दिल्ली तक शिकायतें भेजीं। ईएसआई के दिल्ली मुख्यालय से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत भेजी। 2022 में धनतेरस के कछ दिन बाद सरखेर पलिस को रिपोर्ट भी दी, लेकिन पुलिस ने मामले को शिकायत (परिवाद) में डालकर रखा। इस बीच महिला आयोग से शिकायत उदयपुर पहुंची। महिला अधिकारिता विभाग को दी गई, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पास पहुंचा। प्राधिकरण ने प्रतिनिधि के रूप में वकील ऋतु मेहता को नियुक्त किया। मेहता ने अभी तीन दिन पहले एसपी के समक्ष महिला को पेश कर पूरी हकीकत बताई। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129