SHIVPURI शिवपुरी। हीरो मोटोकॉर्प द्वारा पैशन प्लस BS-6 को मंगलवार को शिवपुरी में लॉन्च किया गया। हीरो के अधिकृत विक्रेता रघुवंशी इंटरप्राइजेज के संचालक श्री गजेंद्र सिंह रघुवंशी जी ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने पैशन प्लस को नए डिजाइन में लॉन्च किया है। नया पैशन प्लस BS-6 और OBD -2 फेज -ए इंजन के साथ बेहतर ईंधन दक्षता के लिए i3s तकनीकी उपलब्ध है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि HDFC बैंक के मेनेजर विवेक चौहान जी और रघुवंशी इंटरप्राइजेज के ऑनर गजेन्द्र सिंह रघुवंशी जी और समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें