शिवपुरी। दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल शिवपुरी itbp में दिनांक 24.06.2023 (शनिवार) को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जो श्री राजीव लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान श्री राजीव लोचन शुक्ल उप महानिरीक्षक द्वारा रूद्राक्ष एवं श्री कालू राम मीणा द्वितीय कमान द्वारा अशोक का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान श्री राजीव लोचन शुक्ल, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी ने संदेश दिया कि पर्यावरण को बचाने व वातावरण को शुद्ध बनाये रखने में प्रत्येक जवान को कम से कम एक पौधा प्रतिवर्ष लगाकर अपना अमूल्य योगदान अवश्य देना चाहिए एवं वाहिनी मंे अपनी तैनाती के दौरान उसकी देख-रेख करनी चाहिए। साथ ही उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी द्वारा ‘‘एक वृक्ष हजार पुत्र समान’’ का संदेश देते हुए वृक्ष हमारी प्राकृतिक छत तथा ऑक्सीजन का प्राथमिक स्त्रोत होता है के संदेश के माध्यम से इस अवसर पर शामिल सभी जवानों एवं परिवार के सदस्यों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर श्री भूपेंद्र सिंह गुसांई उप से0, श्री गुरनाम सिंह उप0से0, श्री दलीप सिंह स0से, श्री मनोज त्यागी स0से एवं श्री कांतिभूषण स0से0 आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें