*पीडब्लूडी विभाग के अधीन डाली जा रही सड़क, ई ई बोले, जैसे ही पानी आया रोक दिया था काम
*लोग बोले, भ्रष्टाचार और रिश्वत खोरी का प्रत्यक्ष प्रमाण करैरा में बिछती डामर रोड
करैरा। नगर परिषद करैरा में सिल्लारपुर बायपास से मुगावली वायपास तक लोकनिर्माण विभाग शिवपुरी के अधीन तीन करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन नियमों को ताक पर रखकर मूसलाधार बारिश के दौरान सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसका न ही बेस बनाया गया और न ही, धूल साफ की गई। गड्ढों के समतली करण भी नहीं किए गए, कुल मिलाकर घटिया तरीकों से गुणवत्ताहीन सड़क का निर्माण जिम्मेदार अधिकारियों की देख रेख में किया जा रहा है, लेकिन बाद में जब यह सड़क कुछ महीनों में ही उखड़ जाएगी तो इसकी सजा जनता को भुगतना पड़ेगी।
मंत्री, विधायक सभी की आंख बंद
मंत्री, विधायक सभी की आंख बंद
यूं तो करैरा में बड़े बड़े संत्री मंत्री और विधायक हैं लेकिन मजाल कि कोई जनता के हक में इस घटिया सड़क निर्माण की जॉच करा कर ठेकेदार का भुगतान रुकवा सके और जनता का पैसा पानी में बहने से बचाया जा सके। जनता यदि शिकायत करती भी है तो उसकी सुनता कौन है।
इस बारे में जब जिला कार्य पालन अधिकारी डी एस यादव से बात की तो उनका कहना था की सड़क डालते समय पानी आया तो काम रुकवा दिया था, जब बारिश बंद रहेगी तभी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें