
धमाका बड़ी खबर: MP के 20 खिलाड़ी अमृतसर के होटल से पैक कराए गए खाना खाते ही चलती ट्रेन में हुए बेहोश
Amratsar अमृतसर। MP के 20 खिलाड़ी अमृतसर के होटल से पैक कराए गए खाना खाते ही चलती ट्रेन में बेहोश हो गई। आनन फानन में ट्रेन लुधियाना में रोकी गई फिर बच्चों का इलाज किया गया। इस घटना को लेकर अफरा तफरी मच गई। बता दें की 17 jun को एमपी से विभिन्न खेलों और विधाओं में माहिर खिलाड़ी जिनमें NCC, NSS, स्काउट गाइड, मेधावी छात्र और खिलाड़ी शामिल हैं। मध्य प्रदेश से ये 117 खिलाड़ी 17 जून को मैनेजर और कोच के साथ निकले थे। बाघा बार्डर देखने के बाद जब एमपी लौट रहे थे तभी अमृतसर के एक होटल से खाना पैक कराया। फिर वे अमृतसर से मध्य प्रदेश जाने के लिए ट्रेन में बैठ गए। ट्रेन में बैठकर वे होटल से पैक करवाकर लाए खाने को खाने लगे। जब ट्रेन अमृतसर से जालंधर के फिल्लौर पहुंची तो बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद एक-एक कर खिलाड़ी बेहोश होने लगे। किसी को कुछ समझ नहीं आया। खाना खाने के बाद 20 खिलाड़ियों की हालत बिगड़ने लगी। यह देखकर ट्रेन में हड़कंप मच गया। खिलाड़ियों को बेहोश होते देख रेल अफसरों को इसकी सूचना दी गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें