
धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी झांसी फोरलेन Nh27 पर बस और टवेरा की जोरदार भिडंत, आमने-सामने की टक्कर में 1 दर्जन से अधिक घायल 1 की मौत
करैरा। शिवपुरी झांसी फोरलेन Nh27 पर बस और टवेरा की कुछ देर पहले जोरदार भिडंत हो गई हैं, आमने-सामने की टक्कर में 1 दर्जन से अधिक घायल हुए हैं जिनमें कुछ गंभीर हैं और 1 की मौत हो गई हैं। नया अमोला के पास आज करेरा से खनियाधाना जा रही बस व शिवपुरी की ओर से आ रही टवेरा गाड़ी में आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें लगभग 1 दर्जन से अधिक लोग घायल व एक व्यक्ति की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तकघायलों को करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला चिकित्सालय शिवपुरी में रेफर किया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें