शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ( PSA) जिला शिवपुरी के तत्वावधान में दिनांक 13 जून 2023 मंगलवार प्रातः10 :00 बजे एक विशाल विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन विद्यार्थियों, पालकों को प्रोत्साहित करने व समाज में एक सकारात्मक छवि बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है जिसके अंतर्गत PSA के सदस्य विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल होंगे। जैसे
1. कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में राज्य प्रवीणता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले
2. जिला सूची में स्थान प्राप्त करने वाले
3. कक्षा 10 व 12 छात्र-छात्राएं विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिवपुरी जिले से
4. शिवपुरी ब्लॉक के कक्षा 5 व 8 में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जावेगा । शिवपुरी ब्लॉक के सभी प्राइवेट स्कूलों से अनुरोध है कि शीघ्र अपने स्कूल के टॉपर छात्रों की सूची इन स्थानों पर जमा करें नंबर 1 संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल, राघवेंद्र नगर शिवपुरी, सेंट्रो कान्वेंट स्कूल गौतम विहार शिवपुरी, राजेंद्र मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल नवाब साहब रोड शिवपुरी, मदर टेरेसा पब्लिक हाई स्कूल कोठी नंबर 27 के पीछे फतेहपुर शिवपुरी पर सूची जमा करें या नीचे दिए हुए नंबर पर बात करके व्हाट्सएप करें।
कृपया आप अपने विद्यालय के विधार्थियों की सूची अनिवार्य रूप से 11/6/023 शनिवार तक जमा करावे सभी ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष- श्री प्रमोद चौधरी जी 9893669173 के पास शिवपुरी ब्लॉक के सभी संचालक सचिव-जितेंद्र गुप्ता 9893502705 सह सचिव-श्री राजेश कुशवाहा जी 70677 66044 से संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें