SHIVPURI शिवपुरी। जिला पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसियेशन शिवपुरी के बैनर तले Shivpuri की होनहार भावना शर्मा ने गोल्ड मेडल जीत लिया हैं। सचिव श्री ए.पी. एस चौहान ने बताया कि मप्र पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसियेशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता दिनांक 17 एवं 18-5--2023 को इन्दौर में आयोजित की गई थी, उसमें शिवपुरी जिले की कु० भावना शर्मा ने 84 किग्रा वर्ग में 07.5 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया एवं अखिल भारतीय प्रतियोगिता हेतु अपना चयन पक्का किया। भावना शर्मा के गोल्ड मेडल जीतने पर ऐसोसियेशन के संरक्षक श्री संजीव ढींगरा, अध्यक्ष श्री सचिन शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार चतुर्वेदी एवं डॉ. रंजीत करोसिया, कोषाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह शाह, श्री एम.आर. नेवासकर, श्री बलकाराम परिहार, श्रीमती रूकमणी भगत, श्री चन्द्रभान सिंह गुर्जर श्री मनोज शर्मा, श्री आदित्य गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी श्री दारा खान एवं वन विद्यालय स्थित जिम के खिलाड़ियों श्रीमती संतोषी पाल. कु० हेमलता राठौर, कु० झलक मांझी, कुछ अंशिका राजावत, श्री जीतेन्द्र जाटव, श्री राहुल यादव आदि खिलाड़ियों द्वारा अपनी बधाई दी गई एवं आगामी अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करे ऐसी शुभ कामनायें दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें