न्यूयॉर्क। दुनिया में अजब गजब लोगों की कोई कमी नहीं हैं। अब देखिए न न्यूयार्क में प्रति वर्ष होने वाली 'नाथन हॉट डॉग 'खाओ' स्पर्धा में पूर्व विजेता जॉय चेस्टनट और मिकी सुडो ने फिर बाजी मार ली। मंगलवार को चेस्टनट ने पुरुष वर्ग में 10 मिनट में 62 और मिकी ने महिला वर्ग में 39.5 हॉट डॉग खाए। चेस्टनट 16वीं बार और मिकी 9वीं बार विजेता बनी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें