शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित गुरावल से मोहना जा रहा एक आदिवासी परिवार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। टम टम में सवार होकर जा रहे चंदन आदिवासी निवासी गुरावल के वाहन को सलीम होटल के पास एक वाहन ने जोरदार टक्कर दे मारी जिससे सभी घायल हो गए।जानकारी मिलते ही मौके पर पायलेट रविंद्र सिंह भदौरिया id 1903 और ईएमटी मुकेश भारद्वाज 108 एंबुलेंस से पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर पहले नजदीकी अस्पताल ले गए। जब रेफर किया तो जेएएच ग्वालियर ले जाकर भर्ती करवाया। खास बात ये हैं की 108 पर तैनात रविंद्र सिंह ने इन घायल को रक्त भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें