करैरा। करैरा के मुंगावली ग्राम में एक 11 साल की नाबालिग की पजामे के नाड़े से हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। अंदेशा हैं की पहचान छुपाने की नियत से नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है। परिजनों ने आरोपी को नाबालिग को झाड़ियों की तरफ ले जाते देखा हैं और आवाज लगाई तो वह उसे फेककर भाग निकला। मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई गई हैं। जानकारी के अनुसार मुगावली गांव में एक पहाडी पर 13 साल की मासूम का शव संदिग्ध हालत में मिला मौके पर पहुंची करैरा पुलिस ने घटना की जांच कर विवेचना में ले लिया है।
फरियादी राजीव कोली (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को बताया है कि उसकी 11 साल की नाबालिग घर से शौच के लिए पहाड़ी पर गई थी। वह देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो देखा की पहाड़ी पर इंसाफ खा मासूम बेटी को हाथों में लिए था। हमने आवाज लगाई तो वह बेटी को झाड़ियों में फेक कर भाग निकला। बेटी के गले में फ्रॉक का नाड़ा बंधा हुआ था। उसकी लाश पहाडी पर औधे मुंह पडी मिली। जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि मासूम के साथ रेप कर हत्या की गई है। इधर इस मामले में थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हत्या किन कारणों के चलते और कैसे हुई है। मामले की जांच की जा रही है जो भी जांच में स्पष्ट होगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें