शिवपुरी। क्या आपका दिल धड़कने में कोई परेशानी हो रही हैं या ह्रदय ठीक से काम नहीं करता अथवा कोई लक्षण नजर आ रहे हैं ? तो देर मत कीजिए, दिल का हाल जानने के लिए कल 11 जुलाई को शिवपुरी नगर स्थित प्युपिल केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल, विष्णु मंदिर रोड, बर्फ फेक्ट्री के पास आयोजित किए जा रहे विशाल निःशुल्क हृदय रोग उपचार एवं परामर्श शिविर में मिलिए डॉ. प्रतीकसिंह भदौरिया से जो आपको उचित सलाह और परामर्श प्रदान करेंगे। क्या पता आपको कोई दिक्कत ही न हो और आप अपने आपको बीमार समझने की भूल कर रहे हैं। या किसी तरह की छोटी सी शुरुआत हो जिसका समय रहते निदान हो सकता हो। तो फिर देर मत कीजिए और शिविर में जरूर आइए।
जानिए कौन हैं डॉक्टर प्रतीक सिंह
डॉक्टर प्रतीक सिंह भदौरिया
(वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ) DM, PGI (चंडीगढ़), MD, PGI (चंडीगढ़), MBBS एम्स (दिल्ली) पूर्व चिकित्सक - एम्स दिल्ली, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट PG) (चंडीगढ़)
यहां लगेगा शिविर
प्युपिल केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी।
निःशुल्क हृदय रोग उपचार एवं परामर्श शिविर
दिनांक 11 जुलाई 2023 मंगलवार ओपीडी हर महीने के दूसरे मंगलवार को
समय
प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक
हृदय रोग के लक्षण :-
1. सीने मे दर्द / भारीपन
2. छाती में जलन/ घबराहट
3. गले / जबड़े/कंधे मे दर्द व भारीपन
4. धड़कन कम या ज्यादा होना
5. चक्कर आना / बेहोशी
6. हाथ पैरों में सूजन
7. कम या ज्यादा बीपी
8. दिन में नींद या थकान
9. परिवार में हृदय रोग
असुविधा से बचने के लिये पूर्व रजिस्ट्रेशन करायें। tel. 8435000763, 9424017933, 9425488313, 8817317204

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें