Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक को ग्वालियर में आयोजित मिडकॉन समारोह में संस्था के उत्कृष्ट कार्यों के लिए 11 अवॉर्ड्स से सम्मानित किया

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक को ग्वालियर में आयोजित मिडकॉन समारोह में संस्था के उत्कृष्ट कार्यों के लिए 11 अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। साथ ही इस समारोह में कई सारी प्रतियोगिताओं में भी जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक ने अपनी भागीदारी दी और पुरस्कार भी जीते। यह आयोजन ग्वालियर में स्थित द लोटस गार्डन में हुआ।
जेसीआई डायनेमिक संस्था अपने द्वारा किए गए हर तरह के सामाजिक कार्यों में आगे रहे हैं चाहे वह गरीबों में भोजन वितरण हो रक्तदान हैं मेडिकल कैंप हो स्वच्छता की तरफ कोई पहल हो या प्रशासन से जुड़े कोई कार्य हो हमेशा आगे बढ़कर कार्य किया है।
जेसीआई में संस्था द्वारा 6 महीनों मैं जो भी सामाजिक कार्य किए जाते हैं उसके लिए संस्थाओं को सम्मानित किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिडकॉन में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक को कई सारे अवॉर्ड्स एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया और संस्था की बहुत सराहना की गई। शिवपुरी डायनामिक की अध्यक्ष अनु मित्तल ने बताया की डायनामिक संस्था की उपलब्धि का श्रेय जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ सुषमा पांडे आईपीपी जेसी किरण उप्पल, को जाता है उन्हीं के देखरेख एवं निर्देशानुसार संस्था में कई तरह के उत्कृष्ट सामाजिक कार्य किए हैं। एवं संस्था सचिव जेसी कविता अरोरा और कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा अपने कार्यों में हमेशा आगे रही और संस्था को सपोर्ट किया साथ ही उनकी संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपना पूरा पूरा सहयोग दिया। जेसीआई की 6 पोर्टफोलियो की सभी डायरेक्टर एवं वाइस प्रेसिडेंट के रूप में पदस्थ जेसी पिंकी गोस्वामी, जेसी साधना शर्मा, जेसी ज्योति त्रिवेदी, जेसी मीना दुबे, जेसी वर्षा जैन, जेसी शिल्पा दुबे, पूर्ण रूप से एक्टिव रहे और अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रूप से निभाया। और हर कार्यों के लिए तत्पर खड़े रहे। एवं अन्य पदों पर पदस्थ अधिकारी और सदस्य सोनलता गॉड़, मोनिका तोमर, कविता धाकड़, वैष्णवी पाराशर, मंजू शाक्य , सीमा वर्मा, वीना गोलिया, नीलू शुक्ला, रेनू अवस्थी, मीना तोमर, अंकिता वैश्य, कंचन बुगड़ा , ऋतु चांन्ना , दीपा चौधरी, पद्मिनी ठाकुर, आशना हरियाणी, नीलम गर्ग, निशा श्रीवास्तव, सारिका रघुवंशी, रानी जैन सभी पदाधिकारियों  ने एक टीम बन कर अपने पद का पूर्ण रूप से निर्वहन किया और डायनामिक संस्था को इतना आगे बढ़ाया। आगे भी जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक हर क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे बढ़कर कार्य करेगी।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129