सरचू अमरनाथ यात्रा में फसे सभी यात्री अभी सुरक्षित आगे श्रीनगर की ओर निकल आये है और कल श्रीनगर आ जायेंगे अभी एक ढाबे पर खाना खाकर वहीं रुकना हो रहा है।
इसके पहले तक वे राज्य और केंद्र सरकार से मदद मांगते रहे थे की एयर लिफ्ट किया जाए। तब मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे और कलेक्टर रवींद्र कुमार ने उनकी आईटीबीपी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से मदद के लिए हाथ बढ़ाए थे। जिससे उनके रहने, खाने की दिक्कत दूर की जा सके। इस टीम में अनिल शर्मा अन्नी पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, पारम सिंह रावत पूर्व जनपद अध्यक्ष, रोहित मिश्रा, ट्विंकल जोशी, लकी रावत, कृष्णा खंडेलवाल टेंट कारोबारी, विनोद रावत, शिवम गुप्ता साडी कारोबारी, मयंक जैन व्यापारी, लाखन रावत, सुमित श्रीवास्तव, पवन धाकड़ इस यात्रा में है। अच्छी खबर ये हैं की
करैरा से गए 12 यात्री
करैरा के 12 श्रद्धालु अमरनाथ की यात्रा पर गए थे। श्रद्धालुओं के इस दस्ते में करैरा के शलभ तिवारी, गगन खत्री, बसंत दुबे, तिपिन गाता गजीत शर्मा गन कनकने चित्रांश श्रीवास्तव, भारत भूषण भार्गव, सहित उनके अन्य लोग शामिल है हालांकि श्रद्धालुओं के इस दस्ते ने बाबा अमरनाथ के दर्शन कर लिए है। इसके बाद यह दल बालटाल में जम्मू-श्रीनगर रोड बंद होने के चलते फंसे हुए हैं। शलभ तिवारी ने बताया कि हमारे दल में महिलाएं भी शामिल है। रास्ता क्लियर होने के बाद ही हमें जम्मू जाने की परमिशन दी जाएगी।
रन्नौद के 8 श्रद्धालु फसे
रन्नौद क्षेत्र के 8 श्रद्धालु भी बालटाल में फंसे हुए हैं। रन्नौद कस्बे के रहने वाले विपिन शर्मा ने बताया कि हमारे दल में अवध बोहरे, प्रदीप जैन, कृष्णकांत भार्गव, प्रवीण मिश्रा, गणेश राम सेन, अभिषेक बोहरे और अविनाश तिवारी शामिल हैं।
विपिन शर्मा ने बताया कि 6 जुलाई को हमें बाबा अमरनाथ के दर्शन का रजिस्ट्रेशन मिला था, लेकिन यात्रा रुकने के कारण आज 9 जुलाई को बाबा अमरनाथ के दर्शन संभव हो सके है। इससे पहले हमें श्रीनगर के आर्मी बेस कैंप में रखा गया था। आज दर्शन करने के बाद हम सभी श्रद्धालु बालटाल में किराए के तंबू में रुके हुए हैं। हमें बताया गया है कि कल तक रास्ता साफ होने के बाद हमें जम्मू के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें