
धमाका अलर्ट: नगर के जल मंदिर और कमलागंज फीडर रविवार की दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे
Shivpuri शिवपुरी। नगर के जल मंदिर और कमलागंज फीडर रविवार की दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान जल मंदिर फीडर से शास्त्री नगर, जलमंदिर, मीट मार्केट, मामू पान वाली गली, भानू दुबे वाली गली एवं आसपास इत्यादी क्षेत्र बैंक कॉलोनी, मामू पान वाले की गली, गांधी नगर और कमलागंज कॉलोनी, ग्वालियर बायपास, कमलागंज आदि आसपास के इलाके बंद रहेंगे। आवश्यक रख-रखाव का कार्य एवं सुपरविजन किया जायेगा। जिससे संबंधित फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में निम्नांकित दिनांक में विधुत प्रवाह बंद रहेगा। विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिये कम्पनी / मंडल खेद व्यक्त करती है।आवश्यकतानुसार समय में फेरबदल हो सकता हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें