Responsive Ad Slot

धमाका ग्रेट: पार्षद विजय बिंदास के 12 वर्षीय बेटे दीपांकर ने सौंपी मंदिर निर्माण के लिए अपनी गुल्लक, निकले 5100 रुपए, किए समाज को दान

रविवार, 16 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
एकजुटता के साथ उत्थान का कार्य करें ब्राह्मण समाज: शर्मा
शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन शिवपुरी की मासिक बैठक आज तुलसी नगर स्थित भार्गव सदन में पंडित नवल किशोर भार्गव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि नवल किशोर भार्गव ने विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करते हुए एकजुटता के साथ समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएं जिससे वे समाज उत्थान के साथ-साथ देश के प्रति अपना फर्ज समझें और उसको अदा करें।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से सभी को अवगत कराया तथा 23 जुलाई को वृक्षारोपण करने की जानकारी सभी विप्र बंधुओं को दी। इस दौरान सभी समाज जनों से सुझाव आमंत्रित किए गए। समाजसेवी कैलाश नारायण भार्गव कपराने बाले एवं सुरेश कुमार भार्गव ने शिवपुरी में  कत्थामिल के सामने बड़े हनुमान मंदिर पर बन रहे विशाल भगवान परशुराम के मंदिर के निर्माण हेतु सभी समाज बंधुओं से सहयोग की अपील की। पंडित सतीश कुमार सडैया ने बताया कि भगवान परशुराम के मंदिर के बेसमेंट की 6000 वर्ग फुट में छत ढल चुकी है। मंदिर निर्माण हेतु सभी उपस्थित जनों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि दी तथा तुलसी नगर के 12 वर्षीय बच्चे दीपांकर शर्मा पुत्र विजय शर्मा बिंदास पार्षद ने अपनी गुल्लक में रखी समस्त धनराशि 5100 मंदिर निर्माण हेतु दान की और कहा कि हमारे मित्रों को भी भगवान परशुराम के निर्माण में सहयोग हेतु कहूंगा। कार्यक्रम का संचालन पंडित हर गोविंद शर्मा ने किया। इस बैठक में प्रमुख रूप से पंडित नरहरी प्रसाद अवस्थी, संत कुमार शर्मा खौरघार पार्षद विजय शर्मा प्रदीप शर्मा  महेंद्र शर्मा पंडित द्वारका भटैले कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा डॉ डीके शर्मा पंडित हरिवंश त्रिवेदी पंडित ओम प्रकाश समाधिया कैलाश नारायण मुद्गल सुरेंद्र पाठक जी राम प्रकाश शर्मा करसैना केके भार्गव अमित कुमार शर्मा मुकेश शर्मा केशव प्रसाद मिश्रा जी दिनेश भार्गव भारत भूषण भार्गव अमोला वाले  पंडित बीएम शर्मा जी पंडित विनोद भार्गव पंडित लेखराज कटारे आदि उपस्थित थे। महेंद्र शर्मा ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129