क्विज प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर एवं सचिव जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी शिवांगी अग्रवाल ने बताया है कि कक्षा 9 से 12 तक के जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के मध्य इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते है। प्रत्येक विद्यालय से तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का दल रहेगा। प्रतिभागियों के चयन करने का अधिकार संबंधित विद्यालय के प्राचार्य/ प्रबंधन का रहेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का पंजीयन करने के लिए ऑनलाइन लिंक https://www.mptourism.com/
जिले में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 18 अगस्त को भोपाल में भाग लेने जाएगी। प्रतियोगिता के संबंध में डी.ए.टी.सी.सी. शिवपुरी के सहायक नोडल अधिकारी सौरभ गोड (मो. 9425136251) से संपर्क किया जा सकता है। नोडल अधिकारी द्वारा जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हाई से. स्कूल के प्राचार्य को अपने विद्यालय की प्रतियोगियों के ऑनलाइन पंजीयन 12 जुलाई से पूर्व करने हेतु निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें