शा उ मा विद्यालय खरैह में आज 12 पोधों का पौधरोपण किया गया। जिसमें क्रमशः चार अशोक, चार विद्या (मोरपंखी), दो चम्पा, एक गुलमोहर और एक पौधा कदम्ब का शाला परिसर में लगाये गए। खास बात ये हैं की पिछले वर्ष के पौधे अब वृक्ष बनने की ओर अग्रसर हैं। मार्गदर्शक मोहन कुमार शुक्ल फौजी के सहयोगी, प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र रघुवंशी, स्टाफ व अतिथि स्टाफ भी सहयोगी रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें