भौंती। भौंती निवासी एक शिक्षक और व्यापारी को भूमि का सीमांकन कराना भारी पड़ गया। बकौल पीड़ित उन्हे मौके पर ही पड़ोस के लोगों ने पकड़कर घर में बंद कर लिया, मारपीट की यहां तक कि खुद की महिलाओं के साथ अश्लील फोटो लेकर धमकी दी की दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करा देंगे। इस घटना से पीड़ित इतना डर गए की 14 दिन बाद साहस बटोरकर थाने आए और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस मामले में जो जानकारी मिली हैं उसके अनुसार फरियादी शिक्षक राजेन्द्र एवम व्यवसाई संजीव पुत्र मनीराम वैश्य ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि प्रार्थी और मेरे भाई को आरोपियों ने जबरदस्ती घर मे बंद कर मारपीट की और फर्जी दुष्कर्म का केस बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा फरियादी द्वारा बताई घटनाक्रम के आधार पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 342, 384, 389, 323, 294, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।संजीव के अनुसार आरोपियों द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया कि रिपोर्ट करने की हिम्मत नही हुई इसीलिये विलम्ब से रिपोर्ट करवाई गई है।घटना में 6 आरोपी बताए जा रहे हैं थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज का कहना है कि अभी 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जल्दी ही बाकी आरोपियों को पकड़ लिया जावेगा ।फरियादी राजेन्द्र गुप्ता ,संजीव गुप्ता द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक प्रार्थी का आरोपियों से लगा हुआ खेत है। जिसका पटवारी ने सीमांकन कर दिया था ।हम दूसरे दिन सीमा चिन्ह गाड़ने गए तो आरोपी बृजेश पुत्र रामचरण, राजू पुत्र रामचरण ,नीरज पुत्र बृजेश ,उषा पत्नी बृजेश ,मनोज कुमारी पत्नी राजू और पूजा पत्नी नीरज ने हमे पकड़कर जबरदस्ती घर के अंदर ले गए और हमारी कपड़े उतारकर मारपीट कर दी साथ ही महिलाओं के साथ अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। हम बमुश्किल भागकर बच पाए। फरियादी संजीव व्यापारी है एवं राजेंद्र शिक्षक है राजेन्द्र का कहना था कि मुझे उसी रास्ते रोज विद्यालय जाना पड़ता है ऐसे में आरोपियों का खुले में घूमना कभी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। स्थानीय लोगों ने भी घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें