शिवपुरी। हाल ही में नियुक्त उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षकों को प्रेरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार से शहर के उमावि क्रमांक-2 व उत्कृष्ट उमावि क्रमांक-1 स्कूल में नवनियुक्त 50 उच्च माध्यमिक व 91 माध्यमिक शिक्षकों का इंडक्शन प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जिला प्रशिक्षण प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विभिन्न विषयों के शिक्षकों को प्रेरण प्रशिक्षण दे रहे हैं। पहले दिन विभागीय संरचना, प्रशिक्षण की रूपरेखा को लेकर मास्टर ट्रेनर अशोक कनकने ने प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण के उपरांत 23 जुलाई से अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय के शिक्षकों का विषयवार प्रशिक्षण भी आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें