शिवपुरी 02 जुलाई 2023। मध्य प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने यूएनएफपीए एवं लक्ष्य संस्था के तकनीकि सहयोग से तनावग्रस्त 10 से 19 बर्ष तक के स्कूली बच्चों के लिए टोल फ्री नम्बर 14425 उमंग किशोर हेल्प लाईन प्रारंभ किया है। इस पर बच्चों के साथ उनके अभिभावक व शिक्षक भी बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर फोन कर सकेंगे। इस टोल फ्री नम्बर पर होने वाली चर्चा को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। टोल फ्री नम्बर के माध्यम से बच्चे सहायता प्राप्त कर सकें इसके लिए स्कूली बच्चों को चुप्पीतोड कर अपनी समस्या कहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि म.प्र. में 10 साल से लेकर 19 बर्ष तक के स्कूली व कालेज के विधार्थियों द्वारा आत्मघाती कदम उठाने के कई मामले प्रकाश में आए। जिनकी बिवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि बच्चे विभिन्न कारणों से तनाव ग्रस्त थे। यदि उन्हें समय पर मार्गदर्शन अथवा सहयोग मिल जाता तो दुखद घटनाएं घटने बच सकती थीं। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा उमंग किशोर हेल्प लाईन प्रारंभ की। जिसके शुरूआती प्रयासों में कुछ तनावग्रस्त बच्चों ने संपर्क स्थापित किया और वह आत्मघाती कदम उठाने से बचाए जा सके। उमंग हेल्प लाईन पर अब तक 208430 फोन किशोर-किशोरी उम्र के बच्चों द्वारा लगाए जा चुके हैं। जिन्हें प्रशिक्षित मनोरोग विशेषज्ञों एवं परामर्शदाताओं के द्वारा अटेंडकर बच्चों को आत्मसंबल देने के लेकर सीघे हस्तक्षेप करने तक का कार्य किया है।
इस हेल्प लाइन को अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से जोडा गया है। जो स्कूल शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से संचालित हो रहा है। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक स्कूल में दो शिक्षकों एक महिला व एक पुरूष को स्वास्थ्य एम्बेसडर बनाया गया है। यह शिक्षक स्कूली बच्चों को उनके व्यक्तिगत् स्वास्थ्य समस्याओं से लेकर समाजिक, घरेलू हिंसा, शारीरिक तथा मानसिक शोषण आदि बिषयों पर परामर्श देने का कार्य कर बच्चों को चुप्पी तोडने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
कैसे काम करेगी उमंग किशोर हेल्प लाईन 14425
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह 10 से 19 बर्ष तक क किशोरों के लिए है और उन्हें तनाव से उमंग की और ले जाने की लिए प्रारंभ की गई है। टोल फ्री 14425 सेवा पूर्ण रूप से निशुल्क है। इस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन किया जा सकता है। जिस पर मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं परामर्शदाता उपलब्ध रहते हैं जो किशोर-किशोरियों को सुनने के साथ उनसे हुई चर्चा तथा पहचान को गोपनीय भी रखते हैं और आवश्यकता पडने पर किशोर-किशोरियों की सहमति से आवश्यक अथवा अपेक्षित सहयोग भी मुहैया कराते हैं।
कौन कर सकता है किशोर उमंग हेल्प लाईन में फोन
टोल फ्री नम्बर 14425 पर ऐसे 10 से 19 बर्ष तक के बच्चे फोन कर सकते हैं जिनके मन में स्वंय को नुकसान पहुंचाने के विचार आ रहे हों, नशे की लत अथवा सोशल मीडिया की लत लग गई हो, किसी भी हिंसा का शिकार हो, किसी परिजन या बाहरी व्यक्ति द्वारा यौन शोषण हो रहा हो, यौन एवं प्रजनन से संबंधित समस्याएं जैसे महाबारी, शारीरिक परिवर्तन आदि, लिंग के आधार पर भेदभाव से उत्पन्न तनाव, अथवा भावनात्मक चिंताएं सता रही हो, पढाई या कैरियर से संबंधित तनाव हो रहा हो।
स्वास्थ्य विभाग कर रहा है तेजी से काम
किशोर स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग आरकेएसके प्रोग्राम के माध्यम से तेजी से काम कर रहा है । शिक्षा विभाग के साथ मिलकर बडी संख्या में शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है। जिसमें टोल फ्री नम्बर 14425 के संबंध में शिक्षकों को बता कर समस्या ग्रस्त बच्चों पर पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे उनका सुखद और बेलेंसिब जीवन बनाया जा सके।
डॉ पवन जैन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें