शिवपुरी। बीते दिन घोषित एसएससी स्टेनो परीक्षा हिंदी माध्यम के परिणाम ने एक बार फिर शिवपुरी को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाले अमन नामदेव पुत्र प्रमोद नामदेव ने अखिल भारतीय स्तर पर इस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, उनका चयन विदेश मंत्रालय के लिए हुआ है। साथ ही अन्य 15 विद्यार्थियों ने भी सफलता प्राप्त की है। जिनमें अमन नामदेव (विदेश मंत्रालय), कपिल पांडे (रक्षा मंत्रालय), निर्जय गोस्वामी (गृह मंत्रालय), आशीष शर्मा (इनकम टैक्स), देव शर्मा (CGDA), आकांक्षा गर्ग ( सिविल एविएशन), रोहित श्रीवास्तव (DOPT), राधिका यादव (CGDA), स्नेहा श्रीवास्तव (MCA) हेतु चयनित हुए हैं।
परिणाम आने के बाद अमन और अन्य विद्यार्थियों के मित्रों और परिवार जनों ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक अंकित कुलश्रेष्ठ और अपने परिजनों को दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें